Controversy In Kinnar Community In Rewari|किन्नर समाज में तकरार,चेले ने बावल एरिया लाखों में बेचा

2023-01-19 66

#Rewari #KinnarSamaj #Controversy
रेवाड़ी में किन्नर समाज के अंदर ही तकरार बढ़ गई है। चेले द्वारा 90 लाख रुपए में बावल एरिया किसी दूसरे किन्नर को बेचने के आरोप की शिकायत बावल थाना में दी गई है। साथ किन्नर समाज की प्रधान व गुरु ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।किन्नर समाज की प्रधान रुखसार ने बताया कि करीब 10 साल पहले चंद्रकला माई ने ज्योति नाम के किन्नर को अपना चेला बनाकर खुशियों की बधाई मांगने के लिए बावल एरिया दिया था।

Videos similaires